Free Blog kaise Banaye : Step by Step Guide | Blog Kya? Hai - How to Create A Blog in Hindi



दोस्तो आज हम बात करने वाले है Blog Kya? Hota hai और Blog Kaise Banaye - How To Create A Blog वो भी बिल्कुल Free में। 
दोस्तो आज हम समझेंगे कैसे हम बिल्कुल Free में बिना एक भी पैसा लगाये ब्लॉग बना कर Blogging करना सीख सकते है और ब्लॉगिंग कर सकते है। आज हम Blogger.com की मदद से ब्लॉग बनाना सीखने वाले है। Blogger Kya Hai? 🤔 यह भी मै आपको बताऊंगा।


Free Blog kaise Banaye : Step by Step Guide | Blog Kya? Hai - How to Create A Blog in Hindi

हम अभी तक यह जान चुके है Blogging क्या? होती है , Blogging क्यो करें , Blogging के फायदे और Blogging कैसे? शुरू करें , Blogging शुरू करने के लिए हमें किन - किन चीजों की जरूरत है। और भी बहुत सारी बातें हमने की थी अगर आपने वह सब अभी समझा है तो आप वह Posts पढ़ सकते हो। और हम ब्लॉग बनना सीखने वाले है और इतना ही नहीं में आपको यह भी बताऊंगा आप उसे अच्छे से अच्छा कैसे बना सकते हो। तो चलिए समझते है Blog क्या? होता है और ब्लॉग कैसे बनायें।



Blog kya? hai - Blog Kaise? Banaye



Blog Kya? Hai



Blog Kya Hai ? - Blog Kaise Banaye

Blog Kya? hai -  दोस्तो Internet की दुनिया में Blog जो है वह एक तरह से आपकी दुकान है। जैसे में आपको Example से समझाता हूं। 

For Example :  जैसे कि हम अपनी दुकान में Products रखते है। माल रखते है जिसे लोग खरीदने आते है। उसी तरह से Blog पर हम अपना Content रखते है। जिन्हें हम पोस्ट्स या Articles कहते है। जिस तरह से हमरी दुकान पर लोग माल को खरीदने आते है। उसी तरह से हमारे Blog पर लोग हमारे Content को पढ़ने आते है। जिस तरह से आप अभी यह Article पढ़ रहे है। यह मेरा Blog है जिस पर आप Google या किसी और माध्यम से आए हैं और मेरे Article को पढ़ रहे है। 

दोस्तो Blog जो है वह Website की ही तरह होता है। जहां पर हम Content को रखते है। लोग हमारे Content को Posts को Articles को हमारे Blog पर आकर पड़ते है। 



Blogger.com Kya? Hai


Blogger Kya Hai - Blog Kaise Banaye

दोस्तो Blogger.com वह Plateform है जहां पर आप Free में बिना एक भी पैसा लगाए बहुत ही आसानी से अपना Blog बना सकते हो वो भी बिना किसी भी Coding की जानकारी के इसमें आपको ना ही Domain खरीदने की जरूरत है और ना ही Hosting खरीदने के जरूरत है Domain और Hosting दोनों ही आपको इसमें free में मिल जाते है। और अगर आप अपना domain खरीदना चाहो तो वो भी आप इसमें कर सकते हो दोनों ही Options है आप Free Use करना चाहो वो भी कर सकते हो और अपना खरीद भी सकते हो।


How To Create Blog : A Step by Step Video Tutorial






How To Create Blog - Blog Kaise Banaye


Steps To Follow : 

  • सबसे पहले आपको Blogger.com पर जाना है।


Blog Kya hai Kaise banaye - How to Create Blog


  • उसके बाद आपको Create Your Blog पर Click कर के अपने Google Account ( Gmail ) से Login करना है।


Blog Kya hai Kaise banaye - How to Create Blog


  • उसके बाद आपको इसमें अपना नाम डालना है। और Continue To Blogger पर Click करना है।


Blog Kya hai Kaise banaye - How to Create Blog


  • अब आपको Create New Blog पर Click करना है।


Blog Kya hai Kaise banaye - How to Create Blog

  • इसमें आपको Title में अपने Blog का नाम डालना है जो भी आप अपने ब्लॉग का नाम रखना चाहते हो। और Address में आपको अपने Blog का Address यानी कि Domain Name डालना है। कुछ इस तरह से।


Blog Kya hai Kaise banaye - How to Create Blog


  •  अब आप Theme Choose कर सकते हो जो भी आप लगाना चाहो या फिर Create Blog पर Click कर के अपना ब्लॉग बना सकते हो Theme आप बाद में भी change कर सकते हो।

अब आपका Blog बन चुका है। लेकिन अभी आपको इसमें बहुत सारा काम करना है। आपको इसे बेहतर बनाना है। यह दिखने में अच्छा लगे जिसके लिए आप अच्छी सी Theme यानी कि templates लगा सकते हो बहुत सारी theme इसमें आपको मिल जायेंगी और आप Custom theme भी इसमें लगा सकते हो। 


Blogging से पैसे कैसे? कमाये


Blogging Se Pese Kese Kamaye


दोस्तो अगर आप Blogging से पैसे कमाना चाहते हो और जानना चाहते हो blogging से पैसे कैसे कमाएं जाते है। कैसे अपने ब्लॉग से पैसे कमाए जा सकते है और क्या क्या तरीके होते है। ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के तो आप यहां से जान सकते हो ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए... Read More...



अगर आपका कोई सवाल हो या आपको कोई भी समस्या जाए या फिर आप मझाए कुछ भी पूछना चाहो तो आप मुझसे Comments के जरिए पूछ सकते हो।




6 Comments

  1. I trust you sir ki app mere ans denge plz help me

    a account to bna lenge free wala but( Q1) agr visitors ane shuru ho jate hai to isme se paise milenge kya ?( Q 2 ) aur a kb tak ke lia free hota hai ? (3) aur free me domain lene aur paise dekar lene ky fayde hote hai ya nuksan (4) kya bad me ham isi blog se wordpress ki paise wali authority le payenge (5) account create karte time to kisi account no. Etc ka mentioned nhi rahta to paise ate kaise hai.

    ReplyDelete
    Replies
    1. 1: ha ap isse paise kamaa Sakte ho, 2: yes abhi tak to yh lifetime free hai, 3: benifits to hai domain buy krne me but uske liye mein apko alaag se details me btane ki kosis krunga, 4: yes kar skte ho 5: iska link me apko isi article me de rha hun ap vhan jakar details me padh skte ho

      Delete
  2. Nice post brother, I have been surfing online more than 3 hours today, yet I never found
    any interesting article like yours. It is pretty worth
    enough for me. In my view, if all web owners and bloggers made good content
    as you did, the internet will be much more useful than ever before.
    There is certainly a lot to know about this issue.

    I love all of the points you’ve made. I am sure this post
    has touched all the internet viewers, its really really good post on building up new weblog.
    AN INTERNSHIP GUIDE ABOUT DRDO

    ReplyDelete
  3. Great information and helpful article. Thanks sir for sharing good information with us

    ReplyDelete
  4. Hello sir 😊

    main aapko lagbhag 1 sal se follow kar raha hun



    aapse bahut kuch sikhne ko mila

    aapse inspire hokar mqaine bhi ek blog chalu kiya hai hai

    sree study

    please dekhkar bataye kya sudhar karu



    thank yo so much sir 😊

    ReplyDelete

Post a Comment