How to Set Favicon in your Blog on Blogger | Favicon Kya? hai or Kaise Lagaye



How to Set Favicon in your Blog on Blogger | Favicon Kya? hai or Kaise Lagaye

नमस्कार दोस्तो आज हम Favicon के बारे में समझेंगे Favicon Kya? hai और Favicon हमें क्यो लगना चाहिए और How to Set Favicon in Your Blog on Blogger.com - अपने Blog में Favicon कैसे? लगाए। तो चलिए समझते है। Favicon आखिर होता क्या है। कर कैसे हम उसे अपने blog में लगा सकते है



How to Set Favicon in Your Blog - Blogger.com



Favicon Kya? hai



favicon kya? hai

Favicon क्या? है -  दोस्तो Favicon वह Icon होता है जो कि हमारे Blog या Website जब Google के Search Results में आती है। या फिर हम किसी Website या Blog को Open करते है। तो वह हमारे Browser के Tab में आता है। यह हमारे लोगो की तरह ही होता है। वह आपके उपर निर्भर करता है। आप इसे कैसा बनाना चाहते हो। चलिए कुछ Example के जरिए समझने की कोशिश करते है। Favicon क्या होता है।

For Example : 


Favicon kya? hai example

Favicon kya? hai example

Favicon kya? hai example

दोस्तो जैसा की आप देख सकत हो इन सभी Images में आपको दिखाया गया है। समझने की कोशिश की है। आखिर Favicon होता क्या? है। इन सभी Images में जो आप Icon देख रहे है। इसे Favicon बोला जाता है। आइए समझते है। यह हमारे Blog और website के लिए क्यो जरूरी है।



Favicon क्यो? जरूरी है


  • दोस्तो सबसे पहला और सबसे ज़रूरी जो इसका फायदा है। वह यह है Favicon की वजह से हमारा Blog हमारी Webaite एक दम Professional लगती है। जैसा कि आप ने ऊपर Examples में देखा होगा Google , Facebook जैसे Website भी अपनी Website में Favicon को लगती है। 

  • दूसरा जो इसका फायदा है। वह यह है Favicon Google के Search Results में भी आता है। 

  • Favicon से हमारे Blog और Website की पहचान होती है।

  • दोस्तो अगर हम किस Website या फिर Blog को Bookmark करते है। तो भी हमारे Blog हमारी Website का Favicon वहां पर आता है।

For Example : 

Favicon  example

  • हम Browser पर कुछ भी Open करते है उसके Tab में भी हमारे Blog का हमारी website का Favicon आता है। जिसकी वजह से हमें Blog या Website की पहचान करने में आसानी होती है।
For Example : 

Favicon example


How to Set Favicon in Your Blog on Blogger.com



  • दोस्तो सबसे पहले आपको Blogger.com पर Login हो जाना है।
  • उसके बाद आपको Layout Section में जाना है।

Layout Section - How To set Favicon in Blogger
  • Layout Section में जाने के बाद आपको वहां पर Favicon का Option मिलेगा।

how to set Favicon in blogger

  • आपको इस Option को Edit करना है।

how to set Favicon in blogger

  • अब आपको यहां पर अपना वह Icon Upload करना है।जो भी आप लगाना चाहते हो। लेकिन एक बात का ध्यान रहे यह Icon 100 KB से ज्यादा का नहीं होना चाहिए और दूसरी बात वह Image Sqare Size में होनी चाहिए।
  • उसके बाद आपको इसे Save कर देना है।


दोस्तो अगर आपका कोई सवाल हो या आपको Blogging में कोई समस्या जाए तो आप मझसे Comments के जरिए पूछ सकते है। मैं आपको मदद करने की पूरी कोशिश करूंगा।





Post a Comment