How to Set Logo in Your Blog on Blogger - अपने Blog में Logo कैसे? लगायें



How to Set Logo in Your Blog on Blogger - अपने Blog में Logo कैसे? लगायें

दोस्तो Logo हमरे ब्लॉग या वेबसाइट के लिए बहुत ही जरूरी होता है। इससे हमारा Blog या फिर Website दिखने में तो अच्छा लगता ही है। और यह हमारे Blog या Website को Professional भी बनता है। 

अगर आपके ब्लॉग या फिर Website में Logo ना हो सिर्फ आपके Blog या Website का Title हो तो वह बहुत ही Simple दिखता है। उसमे Look नहीं आता या यूं कह लो मज़ा नहीं आता । और वो मज़ा वो Look एक Blog / Website को Logo देता है। तो चलिए समझते है। कैसे हम भी अपने ब्लॉग में Logo को लगा सकते है। अगर हमने अपना Blog Blogger.com की मदद से बनाया हो तो - How to Set Logo in Your Blog On Blogger.com



How to Set Logo In Blogger - Blog में Logo कैसे? लगायें



Step to Follow : 


  • दोस्तो सबसे पहले आपको Blogger.com पर Login हो जाना है।
  • उसके बाद आपको Layout Section में जाना है।

Layout Section - How To set Logo in Blogger
  • Layout Section में जाने के बाद आपको वहां पर Header का Option मिलेगा।

Header - How to Set Logo in Blogger

  • आपको Header के Option पर Click करना है।
  • उसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा Interface Show होगा।

Header - How to Set Logo in Blogger

  • इसमें आपको Choose File पर Click करना है। और वह Logo Upload करना है। जो भी Logo आप लगाना चाहते हो।
  • लेकिन एक बात का ध्यान रहे आप Logo उसी Size का Upload करें जो भी Size का आप Logo लगाना चाहते हो। 

Header - How to Set Logo in Blogger

  • Logo Upload करने के बाद आपको यहां पर यह तीन Options मिलते है। जिसमे से आप दूसरा वाला Option Select कर लीजिए। 
  • और Save कर दीजिए।

इस Option को Select करने से आपके ब्लॉग में सिर्फ आपका Logo आयेगा। Blog का Title या फिर Description नहीं अयगी।

और अगर आप चाहते हो आपके Blog की Description भी आए तो आप तीसरा वाला Option Select कर लीजिए।


दोस्तो अगर आपका Blogging से Related कोई भी सवाल हो या फिर आपको कुछ भी पूछना हो या फिर आपको Blogging में कोई समस्या आए तो आप मुझसे Comments के जरिए पूछ सकते हो। 




Post a Comment