How to Create Categories in your Blog on Blogger | Labels in Blogger



आज हम Categories के बारे में बात करने वाले है Categories क्या होती है। और आगर हमने अपना Blog Blogger.com की मदद से बनाया है तो हम अपने Blog में Categories कैसे? Create करें , कैसे लगायें How to Create Categories in Your Blog On Blogger इस सभी के बारे में हम बात करेंगे।


How to Create Categories in in your Blog on Blogger | Labels in Blogger

दोस्तो Categories हमरे Blog हमारी Website के लिए बहुत ही जरूरी है। आपको अपने Blog या फिर Websites में Categories को जरूर बनाना चाहिए। Categories से यह पता चलता है आपके Blog या फिर आपकी Website पर क्या - क्या Information Available है। आप किन - किन चीजों के बारे में बताते हो। और अगर किसी व्यक्ति को किसी User को Particular किसी चीज के बारे में Particular किसी Topic के बारे में जानना हो पढ़ना हो तो वह जान सके पढ़ सके। 

तो चलिए दोस्तो जानते है। Categories Kya? 🤔 Hai - What is Categories और हम अपने Blog में Categories कैसे Create करें।



How to Create Categories in your Blog on Blogger




Categories Kya? Hai


Categories Kya Hai - How To Create Categories

Categories क्या? है -  Categories को हम Labels भी कहते है। और Blogging में तो यह Labels के नाम से ही जाना जाता है।
आप अपनी Website या Blog में जिन - जिन Topics के बारे बताते हो अगर हम किसी एक Topic से Related सारी information को सारी जानकारी को एक जगह रख दे और उसका कुछ नाम दे दें। तो यह Category कहलाती है। जैसे मै आपको example से जरिए समझाता हूं।

Example : 

जैसे कि मान कीजिए अपका Technology का Blog है। तो उसमे Smartphone भी आते है और Computers भी , Camera भी , Internet , Etc... और भी बहुत कुछ है। जो कि इसमें आ सकता है। अगर आप Smartphones से Related सारी Information को एक जगह इकट्ठा कर दो और उसका कुछ नाम दे दो जैसे कि Smartphones और Internet से जुड़ी सभी जानकारी भी आप इसी तरह से एक जगह करदो तो यह आपकी Category कहलाती है।

Example : 


Categories Example - What is Categories




How to Create Categories on Blogger


Blogger में आप दो तरह से Categories Create कर सकते हो।

Method 1 : 


  •  दोस्तो सबसे पहले आपको Blogger.com पर Login कर लेना है।
  • Login करने के बाद हम जहां पर Posts लिखते है Edit करते है आपको वहां पर आ जाना है।
  • वहां पर आपको Labels का Option मिलेगा।

How to Create Categories on Blogger


  • आपको इस पर Click करना है। और आपकी Posts जिस भी Category के बारे में है। आप जो भी Category का नाम देना चाहते हो वह आपको यहां पर डालना है।

How to Create Categories on Blogger

How to Create Categories on Blogger

  • और अगर आप एक Post को किसी दो या अन्य Category में भी शामिल करना चाहते हो तो आप दोनों भी से सकते हो। 


How to Create Categories on Blogger


Method 2 :


  • आपकी Posts अगर पहले से ही Publish है तो आप यहां से भी Labels Create कर सकते हो। आप उस Post को Select कर कर Label Create कर लीजिए।


How to Create Categories on Blogger

How to Create Categories on Blogger

How to Create Categories on Blogger

How to Create Categories on Blogger

Note :  लेकिन एक बात याद रहे अभी आपकी Categories Create हुई है। लेकिन यह अभी आपके Blog में Show नहीं होंगी जब तक की आप Labels का Gadget अपने Blog में Add नहीं करते।



How to Add Labels Gadget in Your Blog on Blogger



  • सबसे पहले आपको Layout Section में जाना है।
  • वहां पर आपको Labels का Gadget Add करना है। जहां पर भी आप Categories Show करना चाहते हो।

How to Add Labels Gadget in Your Blog on Blogger

  • Labels का Gadget Add करने के बाद आप Save कर दीजिए आपकी Categories Show होने लगेंगी।





Post a Comment