How to Change Logo Size in Blogger | Logo Size in Blogger & How to Change



How to Change Header Logo Size In Blogger

दोस्तो बहुत लोगों ने मुझसे यह सवाल पूछा कि हम अपने Blog में Logo लगा रहे है। तो उसका Size बहुत बड़ा आ रहा है। तो हमें बताए Blogger Logo Size क्या? है। किस Size का Logo उसमे सही आयेगा। और कैसे हम अपने Logo का Size Change करें - How to Change Logo Size in Blogger इस तरह के काफी सवाल मेरे पास आये तो आज हम इसी सब के बारे में समझने वाले है। Blogger Logo का Size क्या है। कैसे हम अपने Logo का Size Change करें जिससे कि वह हमारे Blog में एक दम Fit आए और अच्छा लगे। तो चलिए सबसे पहले समझते है। Blogger Logo का Size क्या? होना चाहिए।



How to Change Logo Size in Blogger.com



Blogger Header Logo Size 


Blogger Header Logo Size
दोस्तो बात करें अगर Blogger के Header में जो Logo लगता है उसके Size की तो दोस्तो यहां पर कोई भी Fix Size आपको नहीं रखना होता है। यह आपके ऊपर होता है आप अपने Logo का क्या? Size रखना चाहते हो। आप कैसा Logo अपने ब्लॉग में लगाना चाहते हो। यह सब कुछ आप पर निर्भर करता है। Blogger आपको नहीं कहता को आप कोई भी Fix Size का लोगो लगाइए।

तो फिर हम अपने Logo का क्या? 🤔 Size रखें -  अब ये सवाल आता है। आखिर हम अपने Logo का Size क्या? रखें तो जैसा की मैंने अभी आपको बताया यह कोई Fix नहीं है। यह आपको चुनना है आपका Logo कैसा है। और उसका क्या साइज होना चाहिए। यह आपको समझना होगा या फिर आप एक काम कर सकते हो। आप अपने Logo का Size Change कर के देख सकते हो। और लगाकर Check कर सकते हो। जो भी Size Fit आए और Better लगे वही आप अपने Logo का Size रख लीजिए। अब बात आती है। आखिर हम अपने Logo का Size Change कैसे? करें तो चलिए समझते है।



How to Change Header Logo Size in Blogger 


चलिए अब समझते है आखिर हम अपने Logo का Size Change कैसे? करें।

दोस्तो Logo का Size Change करने के लिए आपको एक Mobile Application Download करनी होगी जिसका नाम है PicsArt
जो कि आप Play Store से Download कर सकते हो। और कुछ लोगों के पास तो यह Application मौजूद भी होगी। 


How to Change Logo Size in Blogger

दोस्तो इस Mobile Application को आपको Download कर लेना है। आइए अब समझते है कैसे हम अपने Logo का Size Change करें।


Step to Follow : 

  • सबसे पहले आपको PicsArt को Open करना है।

  • और जो भी Logo का आप Size Change करना चाहते हो उस Logo को आपको इस में Edit करना है।

  • उसके बाद आपको वहां पर Tools का एक Option मिलेगा।

  • उसमें आपको Resize का एक Option मिलेगा।

How to Change Logo Size in Blogger

  • आपको Resize पर Click करना है। और फिर यह आपसे उस Logo की Height और Width मांगेगा।

  • जो भी आप अपने Logo का Size रखना चाहो वह आप यहां पर से सकते हो।

  • और उसके बाद आप उस Logo को Save के लीजिए।


How to Change Logo Size in Blogger Step by Step Guide in Video















Post a Comment