How to Remove ( Hide ) Navbar From Blogger



How to Remove ( Hide ) Navbar From Blogger

दोस्तो अगर आपका Blog भी Blogger.com पर बना है। अगर आपने भी अपना Blog Blogger.com की मदद से बनाया है। तो आपके Blog में भी Blogger की Navbar जरूर आ रही होगी। जिसकी वजह से हमारा Blog इतना अच्छा नहीं लगता है। Professional नहीं लगता है। और देखने में भी वह अच्छी नहीं लगती है। और ना ही उसका कोई इतना इस्तेमाल होता है। जो हम उस अपने Blog में लगाएं। तो दोस्तो आज हम बात करने वाले है How to Remove & Hide Navbar From Blogger -  कैसे? हम अपने Blog से Navbar को Remove या फिर Hide कर सकते है।


How to Remove ( Hide ) Navbar From Blogger.com


Step To Follow :


  • सबसे पहले आपको अपने Blogger Account में Login हो जाना है।

  • उसके बाद आपको Layout Section में जाना है।

layout - How to Remove ( Hide ) Navbar From Blogger

  • वहां पर आपको Navbar का Option मिलेगा आपको उस Edit करना है।

layout - How to Remove ( Hide ) Navbar From Blogger

  • Edit करने के बाद आपको वहां पर काफी सारी navbar दिख रही होंगी और last में आपको Off का Option मिलेगा।

layout - How to Remove ( Hide ) Navbar From Blogger

  •  आपको उस Off कर देना है।

  • और Save कर देना है। उसके बाद आपके Blog में navbar नहीं आयेगी।






Post a Comment