HTTP or HTTPS Kya? hai | क्यो? HTTPS Blog और Websites के लिए जरूरी है | Blog SEO



दोस्तो आज हम एक बहुत ही जरूरी Topic के बारे में बात करने वाले है। आपका चाहें Blog हो या फिर Website आप दोनों के लिए यह बहुत कम का है। यह आपके Blog या Website के SEO में बहुत मदद करेगा। आपके Blog / Website पर Traffic लाने के लिए आपके Blog या Website को Google में रैंक करने के लिए बहुत ही मदद करेगा।


http or https in hindi - kya hai, kyo jaruri hai, kaise karein, Blog Seo

आपका चाहें Blog हो या Website हो आप दोनों के लिए ही आज की यह Post कम की है। आज हम समझने वाले है। HTTP क्या? होता है , HTTPS क्या? होता है , क्यो? HTTPS हमारे Blog / Website के लिए जरूरी है। कैसे हम Blogger पर HTTPS को सेट करें। तो चलिए एक एक कर के इस सब के बारे में समझते है। 



HTTP और HTTPS in Hindi



HTTP Kya? hai



HTTP kya hai - blog Seo

HTTP क्या? है -  दोस्तो HTTP की Full form होती है  "Hypertext Transfer Protocol" यह एक तरह का Network Protocol होता है। जो कि WWW ( World Wide Web ) में उपयोग होता है। यह Web Browser से Server के बीच सूचनाओं ( Information ) का आदान प्रदान के लिए उपयोग किया जाता है।

आपने देखा होगा आप Google पर कुछ भी Search करते हो। और किसी भी Website को Open करते हो उसके Url में HTTP मौजूद होता है। जैसे - "https://my-blogging-experience.blogspot.com" आप इसमें देख सकते हो। लेकिन अगर आपने ध्यान दिया हो तो मेरे इस Url में आपको HTTP की जगह HTTPS मिलेगा अब आखिर यह HTTPS क्या 🤔 है? तो चलिए इसके बारे में भी जानते है।




HTTPS Kya? hai


HTTPS kya hai - Blog Seo

HTTPS क्या? है -  दोस्तो जैसा की अभी मैने आपको बताया HTTP के बारे में यह एक Network Protocol होता है। जो कि सूचनाओं ( Information ) का आदान प्रदान के लिए उपयोग किया जाता है। लेकिन HTTP Secure नहीं है। HTTP में Data unencrypted Form में भेजा जाता है। जो कि कोई भी Hacker आसानी से समझ सकता है। 

HTTPS की Full Form "Hypertext Transfer Protocol Secured" यह HTTP का ही Secured Version है इसमें SSL ( Secured Socket layer ) का Use होता है। जिससे data जो है। वो Encrypted Form में जाता है। जो कि कोई भी आसानी से नहीं समझ सकता है। यह Network Protocol Secure है। इसीलिए ज्यादातर Blog और Websites में यही मौजूद होता है।



HTTPS क्यो? Blog और Website के लिए जरूरी है


Why https is Important - Blog Seo

जैसा कि अभी मैने आपको बताया HTTP secure नहीं है आप चाहो तो वो भी Use कर सकते हो कोई जरूरी नहीं है कि आप HTTPS ही use करो लेकिन अगर आप HTTP use करते हो तो आपको उसके बहुत सारे नुकसान है। इसलिए आपको HTTPS का उपयोग अपने Blog या Website में करना चाहिए। अब बात करते है। HTTPS से हमें क्या फायदा होगा।


Benifits : 

Security -  सबसे पहली बात तो यही यह Secured है। आपको कोई भी फ़िक्र कोई भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। इसमें SSL ( Secured Socket layer ) का उपयोग होता है जिससे Data जो है वह Encrypted Form में जाता है। जिसके कारण यह Secured है।

SEO ( Search Engine Optimization ) -  और दोस्तो इसका जो दूसरा और सबसे बड़ा फायदा है। वह यह है। यह आपके Blog और Website को SEO Optimize करता है। यह Google पर आपके blog या Website की Ranking में बहुत मदद करता है। क्योंकि HTTPS की Security के कारण Google Search Results में उन Websites या Blog को पहले आगे करता है। जिनमे HTTPS मौजूद हो। इसलिए अगर आप HTTPS का उपयोग करते हो तो आपकी Website या Blog Google के Search Results में Rank करेगी।

दोस्तो अब बात करते है अगर हमारे ब्लॉग में HTTP है तो हम अपने Blog को HTTPS में कैसे करें। दोस्तो मैं आपको अभी यहां पर सिर्फ उन लोगो के लिए बता रहा हूं। जो कि Blogger का इस्तेमाल करते है। उन्होंने अपना ब्लॉग Blogger.com की मदद बनाया हो। अगर आपको किसी और के लिए भी जानकारी चाहिए हो तो आप मुझे Comments के जरिए बता सकते हो। में आपकी मदद करने की कोशिश करूंगा।



How to Setup Your Blog from HTTPS


http to https on blogger.com - blog seo


  • सबसे पहले आपको Blogger.com पर Login कर लेना है।
  • उसके बाद आपको Settings में जाना है।
  • वहां पर आपको Basic Settings में जाना है।
  • उसमे आपको HTTPS का Option मिलेगा।
HTTPS settings in blogger - blog seo
  • जिसे आपको Yes कर देना है। 
  • और Settings Save कर दीजिए।





9 Comments

  1. Sir meri post title keyword ke sath domain name likhne par rank hoti hai
    Ex. Sehatmand kaise rahe ke sath procareinfo likhne par top rank search me aati hai
    Only keyword se search aana chahiye aur search result me title keyword ke sath www.procareinfo.com bhi aa jata har har post me only mera domain custom hai baki sab blogger se hai
    Sir plz...helps me I belongs from very rural area.jaha koi bhi blogging ka name tak nahi suna aur na hi meri jankari me koi bhi blogger hai mere district me jo ki meri help kar sake

    ReplyDelete
    Replies
    1. मैंने आपकी Site देखी आप काफी अच्छा काम कर रहे हो लेकिन आपकी Site की Theme अच्छी नहीं है तो आप उसे Change कीजिए और जो Problem आप बता रहे हो वह Problem नहीं है यह इसलिए हो रहा है क्योंकि अभी आपकी Site Google पर Rank नहीं है आपको अपनी Site के Seo पर ध्यान देना है। जिसके बारे में मैंने बताया हुआ है आप इसी blog में Seo के बारे में पढ़ सकते हो और मै बहुत जल्द और भी काफी कुछ seo के बारे में बताने वाला हूं तो आप उन सब को समझिए और कोई सवाल हो तो फिर कीजिए

      Delete
    2. thank you sir, main templateify se template or theme buy karna chahta hoon lekin transection nahi ho raha mai kaise responsive theme buy karoon plese aap mujhe guide kare
      sir ,main search description me post se related keywords dalta hoon kya yah sahi hai

      Delete
  2. sir,hamare blog post ke photo compress karne ke bad bhi post ki kisi ek image par click karne se us blog ki sabhi photo open ho jati hai aap site visit karke bataye ki aisa kyon ho raha hai
    sir please iska reason batayen main wait kar raha hoon

    ReplyDelete
    Replies
    1. Aap Apni Images Me Links Ka Use Karte Ho Ya Nahi.

      Delete
    2. sir, hum image me link nahi Alt text aur title text dalte hai aur link dalne ki koi jankari nahi hai

      Delete
    3. Isiliye Apko Ye Problem Aa rahi hai agar aap Image me Link Ka Use Karoge To Aapko Yeh Problem Nahi Ayegi

      Delete
    4. lekin sir image me kis link ka use kare apne blog ki ya jis site se image liye hai
      sir, thoda sa explain se bata dijiye

      Delete
    5. Aap Image Me Apni Us Post Ka Link Use Kar Sakte Ho jisme Aap Image lga Rahe ho

      Delete

Post a Comment