दोस्तो Meta Description आपके Blog के SEO ( Search Engine Optimization ) के लिए होती है। Meta Description को Search Description भी कहते है। और अगर आप एक Blogger है। या फिर आप Blogging की दुनिया में नए है। तो आपको SEO के बारे में समझना बहुत ही जरूरी है। और साथ ही कैसे आप अपने Blog को अपनी Website को अपनी Posts , Articles को कैसे आप SEO Optimize बना सकते हो क्योंकि जब तक आपका blog या website Google पर Rank नहीं करेगा आपके Blog या Website पर Traffic नहीं आयेगा जो की हर एक Blogger चाहता है। कि उसके Blog पर Traffic आए जिससे वह कुछ पैसे भी कमा पाए अपने ब्लॉग से।
जब तक आपके ब्लॉग पर Traffic ही नहीं होगा आप पैसे कैसे कमा पाओगे। और Traffic लाने के लिए आपका ब्लॉग या वेबसाइट गूगल पर Rank करना चाहिए।
तो दोस्तो आज हम इसी सब के बारे में बात करने वाले है। Meta Description के बारे में। Meta Description क्या? होती है। क्यो यह लगाना हमरे लिए जरूरी है। कैसे यह हमारे Blog के SEO में मदद करती है। और कैसे हम इसे अपनी Post में लगा सकते है। में आपको Blogger.com और WordPress दोनों के ही बारे में बताने वाला हूं।
Blog Post में Meta Description कैसे? लगायें - SEO
Meta Description क्या? है
Meta Description Kya? 🤔 Hai - Meta Description को Search Description भी कहा जाता है। यह आपके Blog या Website के SEO ( Search Engine Optimization ) के लिए होती है। यह वो Description होती है। जो कि Google के Search Results में आती है।
For Example :
जैसा कि आप यहां पर Red Mark देख रहे है। यह Meta Description या Search Description कहलाती है। यह आपको 160 Character में देनी होती है। बताना होता है। आपकी Post आपका Article किस बारे में है।
Meta Description क्यो? जरूरी है
जैसा कि अभी मैंने आपको बताया यह आपके Blog या Website के SEO ( Search Engine Options ) के लिए बहुत ही जरूरी है। Meta Description से आपकी Post को Google में Rank करने में बहुत मदद मिलेगी। जिसकी वजह से आपकी Website आपके Blog का Traffic Increase होगा।
How to Add Meta Description in Your Post on Blogger
Blogger में अगर आप अपनी Posts में Meta Description लगाना चाहते हो। तो यह जरूरी हैं कि आपने अपने Blog में Meta Tags On किये हो। meta tags क्या होते है। कैसे लगाते है।Blogger में WordPress में यह सब कुछ में आपको बता चुका हूं। अगर आपको वह जानना है तो आप नीचे दिए गए link पर Click कीजिए।
तो मैं मान के चल रहा हूं। अपने अपने ब्लॉग में Meta Tags On कर लिए है। अब बात करते है। आप Blogger में Meta Description कैसे लगा सकते हो।
तो दोस्तो यह बहुत ही आसान है। आप जब post को लिखते हो Edit करते हो वही पर आपको Search Description का Option मिलता है।
इसमें आपको 160 Character करीब डालने होते है। अपनी Post के अपने Article के बारे में आपकी post आपका Article किस बारे में है। क्या जानकारी उसमे आप देने वाले हो। यह आपके उपर है। आप किस तरह से वह सब 160 Character में बताते हो।
How to Add Meta Description in Your Post on WordPress
दोस्तो WordPress में आपको Meta Description लगाने के लिए एक Plugin Install करना होता है। जिसके नाम है। Yoast SEO इसे Install करने के बाद आप अपनी पोस्ट में Meta Description लगा सकते हो। Yoast SEO Plugin को Install करने के बाद जहां पर आप Post लिखते हो Edit करते हो। पर आपको Search Description का Option मिल जाएगा।
6 Comments
Good Job.
ReplyDeletesir blogger ke search description me hame kya keyword dalna hota hai
ReplyDeleteSearch Description में आपको लगभग 150 Character में आपको अपनी Post के बारे में बताना होता है कि वह किस बारे में है। यह सब मै बता चुका हूं आप Article को अच्छे से पढ़िए।
Deletesir parmalink me english keyword dalte hai aur seo frendly content hindi & english mix likhte hai toh toh kya post achchi rank kar sakti hai.
ReplyDeleteयह आप मेरे Permalink को देख कर समझ सकते हो। आप बेहतर समझ पाओगे।
Deleteblogger ke liye seo frendly image kahan se aur kaise lagaye detail se jankari de
ReplyDeletePost a Comment