Pages In Blogger : Pages Kya? Hai & How To Create & Add Pages in your Blog



नमस्कार दोस्तो आज हम समझने वाले है Pages के बारे में Pages क्या होते है और कैसे हम Blogger.com पर Pages बना सकते है - How To Create Pages in Blogger. और Pages हमारे Blog या फिर Website के लिए क्यो जरूरी होते है। और भी बहुत सारी बातें हम आज की इस Post ( Pages In Blogger ) में हम करने वाले है।


Pages In Blogger : Pages Kya? Hai & How To Create & Add Pages in your Blog

दोस्तो हमारे पास चाहें Blog हो या फिर Website चाहें हमने Blog Blogger.com की मदद से बनाया हो या फिर WordPress की मदद से बनाया हो हमें Posts के साथ - साथ Pages की भी बहुत जरूरत होती है। यह हमारे Blog या फिर Website के लिए बहुत ही ज़रूरी होते है इसलिए हमें अपने ब्लॉग में Pages जरूर बनाने चाहिए Pages Blogger.com पर आप कैसे बना सकते हो इसकी Step by Step जानकारी मै आपको देने वाला हूं तो चलिए समझते है। Pages क्या होते है और कैसे? हम Blogger पर Pages बना सकते है।


Pages in Blogger : A Step by Step Guide



Pages Kya? Hai - What is Pages in Hindi


Blog Pages Kya Hai

Pages क्या? है -  दोस्तो सबसे पहले बात करते है Pages आखिर होते क्या है।

दोस्तो Blog Pages जो है वह आपकी Blog Posts की ही तरह होते है। लेकिन ज्यादातर Pages जो है वह Static Content यानी कि बहुत कम बदलने वाले content के लिए इस्तेमाल किए जाते है। जैसे कि अपने Blog के या फिर अपने about के बारे में ( About Us ) या फिर Contact Us , Privacy Policy , Disclaimer , Terms And Condition , Etc... इस तरह के Pages अपने Blog या फिर Website में बनाये जाते है। जो कि बहुत ही कम बदले जाते है लेकिन उनके बारे में Users को बताना जरूरी हो।

Pages क्यो? जरूरी है -  दोस्तो जैसा की अभी मैंने आपको बताया Pages Static Content के लिए बनाये जाते है। जैसे कि About Us , Contact Us , Privacy Policy , Etc.. यह वह Pages होते है जिनके बारे में आपको users को बताना बहुत ही जरूरी है। अगर आप अपने Blog या फिर अपनी Website में Contact Us Page को नहीं बनाते हो तो अगर किसी इंसान किसी User को आपसे Contact करना हो तो वह आपसे Contact कैसे कर पाएगा। अगर आप अपने Blog या फिर अपनी Website में Privacy Policy , Disclaimer , Terms ans Condition , यह सब Pages ना बनाओ तो आपके Users को आपके Blog या आपकी Website के नियम व शर्तें कैसे पता चलेगी। अगर आप कुछ भी ना बनाओ तो आपको हर Blog या Website में यह कुछ Pages आपको जरूर मिलेंगे क्योंकि यह pages बनाना बहुत ही जरूरी होता है।


How to Create Pages in Blogger


Steps To Follow : 

  • दोस्तो सबसे पहले आपको Blogger.com पर जाना है और अपने Blogger Account में Login हो जाना है।

  • उसके बाद आपको Left Side में Pages का एक Option मिलेगा।

How to Create Pages in Blogger
  • आपको उस पर Click करना है। और वहां पर आपको New Page का Option मिलेगा। आपको उस पर Click करना है।

How to Create Pages in Blogger
  • जैसा कि आप देख सकते हो यह बिल्कुल Posts की ही तरह आ रहा है। जैसे हम Posts लिखते है वैसे ही हम यहां पर भी सब कुछ लिख सकते है।

How to Create Pages in Blogger
  • और जैसे हम Post का Title डालते है वैसे ही हमे page का Title देना है और अगर हम Page को Save करना चाहें , Preview देखना चाहें , या Publish करना हो वह हम कर सकते है।

  • और अगर आप चाहते हो कि आपके Page पर कोई भी Comments ना कर सके तो आप Option में जाकर उसे Don't Allow कर सकते हो।

How to Create Pages in Blogger


Blogger में Pages में Editing & Formatting के क्या - क्या Option है


Blogger में आप दो तरह से Editing , Formatting कर सकते हो एक तो आप HTML के जरिए अपने Pages को बना सकते हो अगर आपको HTML Language आती है तो आप उस में भी Pages बना सकते हो। या फिर आप Directly अपनी भाषा में ही Page बनाईए और Blogger में जो Formatting , Editing के Options है उनका Use कीजिए। तो चलिए बात करते है उन Options की जिनके जरिये हम Blogger में Formatting कर सकते है।

How to Create Pages in Blogger

यहां पर Second Row में जितने भी Options है। वो सभी Editing , Formatting के Options है। इसमें आप


  •  Text Colour
  • Text Decoration
  • Font Style
  • Text Size
  • Links
  • Images
  • Videos
  • Symbols 😍
  • Bullets 

    ये सभी Formatting के Option का Use कर के आप एक बहुत ही अच्छा Page बना सकते हो।



    Blogger Pages Are Not Showing - क्या? आपके Blog में Pages Show नहीं हो रहे है


    दोस्तो क्या? आप अपने ब्लॉग में कुछ pages बना चुके हो लेकिन आपके Blog में Pages Show नहीं हो रहे है। तो मै आपको बता दूं जिनको भी यह समस्या आ रही है वह इसलिए आ रही है।

    क्योंकि सिर्फ Pages बनाने से आपके blog में वह Pages Show नहीं होते है। उसके लिए आपको Pages का Gadget Add करना होता है। जहां पर भी आप pages लगाना चाहते हो आपको उस Section में Pages Gadget Add करना है। फिर आपके Blog में Pages Show होने लगेंगे।



    How to Create Contact Us Page in Blogger










    2 Comments

    1. Hello sir kya main jaan sakta ho blogger mein articles ke under 4 se 5 ads kaise lagaye

      ReplyDelete
      Replies
      1. App Adsense me jakar Article ads ko select kr ke Uska code Copy kar lijiye or fir jab Aap Post likhte ho vahan par aapko html ka option milega Aap us jhan jhan par chaho or jitni br chaho us code ko paste kar dijiye.

        Delete

    Post a Comment